Everyday a new thing gets revealed inside Bigg Boss 11 house. In one of the latest episode Shilpa Shinde reveals her Pakistan connection in front of Vikas Gupta and Punessh Sharma. She reveals that her character Angoori Bhabhi in &Tv's show Bhabhi Ji Ghar Par Hain is extremely popular in Pakistan also and she received many offers from Pakistan to do TV shows. She also revealed that she already did a Pakistani short film. Find out more about Shilpa Shinde's Pakistan connection and much more in this video. Kindly Watch these episodes on Colors TV everyday and anytime on VOOT.
बिग बॉस 11 के घर में हर रोज नए खुलासे होते हैं. एक नए एपिसोड में एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने बताया कि वो पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री के साथ काम कर चुकी हैं. उनके रोल अंगूरी भाभी के वहां पर भी बहुत फैन हैं. बिग बॅास 11 के ताजा एपिसोड में कही गई ये शिल्पा की इस बात का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.,,इस एपिसोड में शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता और पुनीश से बात करते हुए बता रही हैं कि वो पाकिस्तान की एक शॉर्ट फिल्म कर चुकी हैं. ये एक लव स्टोरी थी और शिल्पा ने कहा कि उनके पास कई टीवी शोज के ऑफर थे. शिल्पा ने आगे कहा कि पाक में लोग उनके शो भाभीजी घर पर हैं के किरदार के लिए काफी पागल थे.